रिहायश से दूर खोला जाए ठेका

By: Apr 24th, 2017 12:08 am

newsभुंतर —   शराब के ठेकों पर मचा बवाल थमता नहीं दिख रहा है। कोर्ट के आदेशों के बाद ठेका संचालक नए ठिकानों की तलाश में हैं, तो दूसरी ओर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का विरोध इनकी राह मुश्किल कर रहा है। इसी कड़ी में भुंतर के साथ लगते परगाणु में ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाएं और जनप्रतिनिधि उतर आए। रविवार को ग्राम पंचायत खोखण की प्रधान और अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और ठेका संचालकों के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय महिलाओं ने साफ  तौर पर कहा है कि यहां पर ठेके को किसी भी सूरत में स्थापित नहीं होने दिया जाएगा और जिला प्रशासन से मिलकर इसे यहां से हटाया जाएगा।  बता दें कि कोर्ट के आदेशों के बाद एनएच से 500 मीटर के क्षेत्र में स्थापित शराब ठेकों को हटाया गया है और इन ठेकों को नए ठिकानों पर स्थापित करने में अब संचालकों के पसीने छूट रहे हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के विरोध का सामना इन्हें करना पड़ रहा है। खोखण पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थानीय पर उक्त ठेके को स्थापित किया जा रहा है, उसके पास में ही शैक्षणिक व धार्मिक संस्थान भी मौजूद हैं और यह पूरी तरह से नियमों की अवमानना है। खोखण पंचायत  प्रधान पीतांबर ठाकुर ने बताया कि यहां पर ठेके को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में उपायुक्त कुल्लू से मुलाकात की जाएगी और ठेके को यहां से उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App