लक्कड़ बाजार में सुलगी इमारत

शिमला— राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में भीषण अग्निकांड में एक पुरानी इमारत जलकर राख हो गई, तो वहीं इस आगजनी की घटना में इमारत के साथ रखी लकड़ी (स्लीपर) को भी आंशिक नुकसान हुआ है। अग्निकांड की इस घटना में करीब 25 लाख रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया, जबकि पांच करोड़ रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया है। इसके अलावा स्थल के समीप टिंबर मार्केट में रखी गई लकड़ी को भी जलने से बचाया गया। जानकारी के अनुसार लक्कड़ बाजार में टिंबर मार्केट के किनारे पर आग सुलगी। चंद ही पलों में आग ने साथ लगती एक पुरानी इमारत को चपेट में ले लिया। सुबह 11ः30 बजे के करीब पुरानी इमारत में आग सुलगी। इसमें कश्मीरी व सिरमौरी मजदूर रहते थे। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। हालांकि आगजनी के दौरान कुछ मजदूर इमारत से अपना छोटा-मोटा सामान निकालने में कामयाब रहे, मगर कुछ मजदूरों के हाथ कुछ नहीं लगा। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के 30 कर्मचारियों ने कई घंटों तक मशक्कत की। आग पर पूर्ण काबू पाने के लिए छह घंटे तक का समय लग गया। मौके पर पुलिस अधिकारी जवान मौजूद रहे। इसके अलावा नगर निगम महापौर संजय चौहान, उप महापौर टिकेंद्र सिंह पंवर सहित निगम अधिकारियों ने भी घटना का निरीक्षण किया।