लाहुली नृत्य पर छात्रों का धमाल

कुल्लू – शुक्रवार को क्रिश्चियन नर्सिंग  संस्थान में विदाई समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि संस्थान के निदेशक सुखदेव मसीह उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए  निदेशक सुखदेव मसीह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्राओं ने जो भी संस्कार शिक्षकों से लिए हैं। उन्हें जीवन में अपनाते हुए आगे बढ़े और शिक्षकों व संस्थान का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि जिस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के बाद जब छात्र कहीं पर नौकरी करते हुए अच्छे से अपने काम को निभाते हैं। तो सबसे अधिक खुशी छात्रों को ऊंचाइयों पर देख अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों को भी होती है। निदेशक सुखदेव मसीह ने समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रही छात्रों को भी बधाई दी। इससे पूर्व छात्राओं के बीच मिस फेयरवेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां पर छात्राओं से नर्सें से संबधित प्रश्न किए गए। इसका बखूबी जबाव देते हुए नीलम के सिर मिस फेयरवेल का ताज सजाया गया। वहीं, मिस पर्सनेल्टि का खिताब तारना और मिस ईव ममता के नाम रहा। इस मौके पर छात्राओं ने लाहुली नृत्य पर धमाल मचाया। विजेता रही छात्राओं को क्रिश्चियन नर्सिंग संस्थान ढालपुर की अध्यक्षा मिसेल मसीह ने ताज पहनाकर उन्हें पुरस्कार भी वितरित किए। वहीं, इस मौक पर विशेष अतिथि के रुप में रोटरी आई अस्पताल के एमडीएसडी विकास कुमार, अधिवक्ता राजेंद्र ठाकुर, हेमंत ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं, पास आउट हुई छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका  दिल्ली मैक्स अस्पताल में हाल  ही में चयन हुआ है। जहां पर 30 जून को चयनित हुई छात्राएं यहां ड्यूटी पर तैनात होंगी।