लुणापाणी तक होगा अतिक्रमण का सफाया

नेरचौक —  नेरचौक से नागचला तक सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन को कवर करने तथा अतिक्रमण हटाने की विभागीय कार्रवाई फिर से शुरू हो गई है। नेरचौक से नागचला तक के हाई-वे में सरकारी जमीन को कवर करने तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई का दूसरा चरण लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। पहले चरण में विभाग ने चंडीगढ़ से मनाली जाने वाले करीब छह किलोमीटर के इस हाई-वे में नेरचौक से भंगरोटू तक सरकारी जमीन को कवर करने के साथ अतिक्रमण को हटाया था और अब इससे आगे का काम शुरू हो चुका है। इस चरण में फिलहाल लुणापाणी तक ही कार्य होगा क्योंकि अभी तक विभाग को यहां तक की ही भूमि की डिमार्केशन प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल तक इससे आगे की डिमार्केशन भी लोक निर्माण विभाग को मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में कई जगह लोगों ने सरकारी भूमि में कई तरह के निर्माण कार्य कर दिए हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है। यहां सरकारी जमीन को कवर करने के बाद सड़क को चौड़ा करके सड़क के दोनों ओर नालियां बनाने का भी काम होगा।