लेटेस्ट ट्रेंड्स ऑफ समर्स मेकअप

समर-स्प्रिंग कलैक्शन के आते ही मेकअप के पुराने ट्रेंड को अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है क्योंकि इस सीजन में सर्दियों के फैशन व मेकअप रूल्स नहीं चलेंगे। तो कहीं आपका मेकअप अब भी वही पुराने ट्रेंड पर न बेस हो, इसके लिए सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फाउंडर डायरेक्टर भारती तनेजा जी बता रही हैं…. कुछ लेटेस्ट मेकअप लुक्स टिप्स…

इन दिनों मिनिमम मेकअप के साथ स्पॉटलैस व फ्लॉलैस स्किन टेक्स्चर के लिए साथ ही फेस को मैट लुक देने के लिए स्टूडियो फिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पाउडर और फांउडेशन का कंबाइन सॉल्यूशन है, जो लगाते वक्त क्रीमी होता है और लगाने के बाद पाउडर फार्म में तबदील हो जाता है। फुल कवरेज और लांग-लास्टिंग होने के कारण ये  मार्केट में काफी हिट हैं। वैसे स्टूडियो फिक्स के अलावा इन दिनों बेस के तौर पर सूफले भी काफी यूज किया जा रहा है। चेहरे पर यदि कोई स्कार्स या एक्ने हो तो उसे कंसीलर की मदद से कंसील कर लें। चीक्स पर पीच शेड का ब्लशऑन लगाएं और चीकबोंस को हाई लाइट करने के लिए शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आई-मेकअप की शुरुआत आई-प्राइमर से करें, ऐसा करने से आंखों पर मेकअप देर तक टिका रहेगा और आईशैडो का कलर और भी इंटेंस नजर आएगा। इस साल पर्पल का खुमार आईज और लिप्स, दोनों के ही मेकअप में देखने को मिलेगा।