लोन न भरने पर संपत्ति सील

By: Apr 27th, 2017 12:08 am

newsऊना —  कांगड़ा बैंक ने ऋण की अदायगी न करने पर लठियाणी व थानाकलां शाखाओं के तहत दो ऋणधारकों की संपत्ति सील की है। बैंक प्रबंधन इन दोनों डिफाल्टरों को पिछले लंबे समय से नोटिस भेजे जा रहे थे। इसके बावजूद ऋण की अदायगी न करने पर बैंक ने उक्त कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार लठियाणी के तहत रितसतरुखा गांव की एक महिला ने लठियाणी ब्रांच से वर्ष 2013 में आठ लाख रुपए का ऋण लिया था। समय पर ऋण की अदायगी न करने पर राशि 10.22 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। बैंक द्वारा ऋणधारक को ऋण अदायगी करने के लिए नोटिस भी दिए गए, लेकिन इसके बावजूद ऋण की अदायगी नहीं की गई। इसी के चलते बुधवार को एजीएम रविंद्र कुमार पर आधारित टीम ने मौके पर जाकर प्रॉपर्टी सील कर दी। इस दौरान अमित शर्मा, राजस्व व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। उधर, थानाकलां के तहत जसाणा पटवार सर्किल के गांव लखरुं के एक व्यक्ति ने वर्ष 2014 में कांगड़ा बैंक की थानाकलां ब्रांच से चार लाख रुपए का ऋण लिया था। ऋण लेने के बाद ऋणधारक द्वारा कुछ किस्तें देने के बाद किस्तें देनी बंद कर दी, जिसके चलते ऋण राशि चार लाख से बढ़कर 4.80 लाख रुपए तक पहुंच गई। बैंक द्वारा उपभोक्ता को ऋण की किस्तें देने के लिए कई बार नोटिस भी दिए गए, लेकिन नोटिस देने के बाद भी किस्तें नहीं दी गई। बुधवार को बैंक द्वारा ऋणधारक की प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App