विद्या उपासकों को जल्द मिलें वित्तीय लाभ

मंडी —  राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से विद्या उपासकों को जल्द सभी वित्तीय लाभ मुहैया करवाने की पुरजोर मांग उठाई है।  संघ ने कहा है कि प्रदेश सरकार विद्या उपासकों को जल्द वित्तीय लाभ देकर उक्त लाभ ग्रामीण विद्या उपासकों व अनुबंध पर कार्यरत जेबीटी पर भी लागू करें। इसके अलावा वर्ष 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित किया गया है, जो कि उनके अधिकारों का हनन है। इस बाबत राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर-एक के प्रधान ललित शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सरकार से मांग उठाई कि नई पेंशन स्कीम को तुरंत बंद कर मई 2003 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से संबंधित मांगों को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेगा व मांगों को जल्द पूरा करने की पुरजोर मांग उठाई जाएगी। इस अवसर पर महिला विंग की प्रधान प्रवीण कोहल, मुख्य महालेखाकार, लियाकत अली, महासचिव मीरा ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा कपूर, कोषाध्यक्ष दुनी चंद, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल, रत्तन लाल, नरेश पराशर, डोले राम, दिनेश कुमार, सलाहकार बेली राम भंडारी, महिला विंग की सदर की अध्यक्ष सत्या देवी, प्रवक्ता अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, जिला प्रचार मंत्री महेंद्र सेन, महिला विंग की उपाध्यक्ष मीनू वैद्य, महासचिव नवीता ठाकुर व कोषाध्यक्ष प्रेम लता सहित अन्य उपस्थित रहे।