विभाग बदलें आर एंड पी रूल

By: Apr 26th, 2017 12:20 am

newsशिमला— प्रदेश सरकार द्वारा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी  की नियुक्तियों में साक्षात्कार को समाप्त करने के ऐलान के बाद कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब कार्मिक विभाग ने दूसरे विभागों को अपने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों यानी आर एंड पी नियमों में संशोधन के लिए कहा है। इसके लिए मंगलवार को अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी विभाग तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए पहले जिन आर एंड पी नियमों को लागू करते थे, उनमें संशोधन किया जाएगा। इसमें जहां कहीं पर भी साक्षात्कारों की व्यवस्था को अंकित किया गया है, उसे हटाने को कहा गया है। विभाग अपने स्तर पर इन आर एंड पी नियमों में संशोधन करेंगे, ताकि भविष्य में नियुक्तियों के समय में साक्षात्कारों का मामला सामने ना आए। केंद्र सरकार की तर्ज पर यहां साक्षात्कारों को समाप्त किया गया है, जिसके बाद सभी विभागों को कहा गया है कि आने वाले समय में जितनी भी नियुक्तियां इन वर्गों में की जाएंगी, उनमें साक्षात्कार नहीं होंगे। कई विभागों ने साक्षात्कार रखे भी थे, उन्हें रद्द कर दिया गया है और नए सिरे से लिखित परिक्षाओं के जरिए भर्ती करने की प्रक्रिया को अपना रहे हैं। यह आदेश कार्मिक विभाग के अंडर सेके्रटरी ओपी भंडारी की ओर से जारी किए गए हैं। इन पर तुरंत प्रभाव से विभागों को अमल करने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App