शराब ठेके के खिलाफ प्रदर्शन

धर्मपुर— जिला में जहां हर तरफ  खुले शराब के ठेकों का विरोध हो रहा है, वहीं धर्मपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के तहत आने वाले ठाकुरद्वारा वार्ड में धर्मपुर कसौली वाया सनावर संपर्क मार्ग के किनारे शराब का ठेका खोलने का गुल्हाड़ी पंचायत की महिलाओं ने शुक्रवार देर शाम काफी विरोध किया। जानकारी के अनुसार महिला मंडल ठाकुरद्वारा की प्रधान बाला चंदेल, ममता, सुमा देवी, कमला, कृष्णा, कांता, ममता, चिनु, प्रेमदेई, किरण, निर्मला, कृष्णा, धर्मदेई, सुमन, अंजु, कंता, रजनी, शकुंतला, रक्षा, गंगा राम, पतराम, अनिल, दीपक, संजय ने गुल्हाड़ी पंचायत के तहत सनावर रोड पर सड़क के किनारे शराब का ठेका खोलने पर विरोध प्रदर्शन किया। बता दे कि उक्त रोड पर अभी शराब का ठेका एक-दो दिनों बाद खुलना है, परंतु अभी से ही लोगों ने वहां पर शराब ठेका खोलने से मना कर दिया है। ध्यान रहे कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुसार कालका-शिमला हाई-वे से हटाकर धर्मपुर-सनावर लिंक रोड पर शराब का ठेका खोला जा रहा था, लेकिन गुल्हाड़ी पंचायत के ठाकुरद्वारा वार्ड की महिलाओं द्वारा इस स्थान पर ठेका खोलने का विरोध करते हुए शराब ठेका मालिक से विरोध जताया गया और धमकी भी दी गई कि अगर शराब का ठेका सड़क के किनारे खोला गया तो इसके खिलाफ महिलाएं व पुरुष ठेका न खोलने के लिए आंदोलन करेंगे।