शवाड़ में मिल्क चिलिंग प्लांट का शुभारंभ

आनी  – बिथल के माउंट कैलाश प्रोसेस्ड फूडज द्वारा शुक्रवार को आनी के शवाड़ में दुग्ध उत्पादकों की सुविधा के लिए 20 लाख रुपए की लागत वाले दस हजार लीटर क्षमता का मिल्क चिंलिंग प्लांट स्थापित किया गया। इसका बिधिवत लोकार्पण स्थानीय पंचायत के प्रधान ज्ञान ठाकुर के करकमलों से माउंट कैलाश प्रोसेस्ड प्लांट बिथल के प्रबंधक नरेश चौहान की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर प्रधान ज्ञान ठाकुर ने कहा कि इस चिलिंग प्लांट के स्थापित होने से क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को घर द्धार पर ही दुग्ध चिलिंग की सुविधा मिलेगी और इससे दुग्ध व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसके लिए प्रबंधक नरेश चौहान और क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र श्याम का आभार जताया। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित गोदरेज एग्रोविट के विशेषज्ञ डा. अभिनीश और डा. यशपाल ने उपस्थित ग्रामीणों को पशुओं की सही देखभाल और उनकी बीमारियों के उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर प्रधान ज्ञान ठाकुर के साथ कैलाश प्रोसेस्ड फूडज के प्रबंधक नरेश चौहान, सुरेंद्र,  प्रदीप, इंद्र सिंह, देवेंद्र, मोहन, जगदीश, लवजोशी, हरपाल, राजकुमार, नेत्र  शर्मा, चमन, राजू कटोच, महेंद्र व रॉकी सहित  ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।