शारदा यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चर

नई दिल्ली — शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के आडिटोरियम में भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व लॉ के छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वरस्ती वंदना व दीप जलाकर किया गया। प्रोफेसर प्रदीप कुलशास्त्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के बारे में छात्रों को बताया। छात्रों को संबोधित करते हुए राम जेठमलानी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपना समय शिक्षा में न देकर अन्य चीजों पर व्यर्थ गंवा रही है। आज सभी संसाधन उपलब्ध होने पर भी छात्रों की शोध के प्रति रुचि नहीं है। यह समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी सरकार की अच्छा पहल थी, लेकिन कालेधन पर रोक नहीं लग पाई। आज देश के लिए सबसे बड़ा खतरा भ्रष्टाचार है।  कार्यक्रम के अंत में शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर वाईके गुप्ता ने राम जेठमलानी का धन्यवाद किया।