शाहतलाई -रूट को लेकर कहासुनी

By: Apr 4th, 2017 5:45 pm

 newsशाहतलाई-बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई चौक पर परिवहन निगम व निजी बस के चालकों व परिचालकों में कहासुनी होने पर मामला पुलिस थाना पहुंच गया। जानकारी के आनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस व एक निजी बस आपरेटर के बीच समयसारणी को लेकर कहासुनी हुई, जिसका कारण था कि शाहतलाई मेला में बतौर निगम के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने निजी बस चालक-परिचालक से उनकी समयसारिणी के बारे में पूछा, लेकिन निजी बस वालों ने समयसारिणी बताने के बजाय कहा कि आप कौन सी अथॉरिटी हैं। इस बात को लेकर नौबत हाथापाई तक आ गई। इसी बीच पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की। निगम के मेला इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पता चला कि परमिट किसी और बस का था, जबकि रूट किसी बस का था। उन्होंने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस थाना में भी शिकायत पत्र दिया गया है। पुलिस थाना प्रभारी कर्म सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लिखित शिकायत आई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App