शिमला में किसानों का हल्ला

By: Apr 6th, 2017 12:15 am

बेरीकेड क्रास करने की कोशिश में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

newsशिमला  —  प्रदेश भर से आए हजारों किसानों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर स्थानीय पंचायत भवन से सचिवालय की ओर मार्च किया। जुलूस का नेतृत्व वामपंथी नेता, पूर्व विधायक और हिमाचल किसानसभा के सचिव राकेश सिंघा, राज्याध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह तंवर, उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज, सेब उत्पादक संघ के सचिव डा. ओंकार शाद और किसान सभा के राष्ट्रीय नेता डा. बीजू कृष्णन कर रहे थे। इस दौरान किसानों ने बेरीकेड्स क्रॉस करने की भी कोशिश की, जिसे पुलिस जवानों ने रोक लिया। इस बीच किसान सभा के सदस्यों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई। जनसभा के बाद किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा और मुख्य सचिव से मिलकर सरकार द्वारा पारित संकल्प प्रस्ताव और भूमि नियमितीकरण के लिए बनी उच्च स्तरीय कमेटी की कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाने की मांग की। किसान प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा ठोस नीति बनाए जाने तक किसानों की बेदखली और बिजली-पानी के कनेक्शन काटने तथा घरों को तोड़ने के नोटिस देने पर तुरंत रोक लगाने को कहा। वहीं मर्ज एरिया में बने भवनों को बिना शर्त नियमित करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा गया। बागबानी मंत्री और मुख्य सचिव ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों पर गौर करेंगे। बागबानी मंत्री ने किसानों की मांगों को संबंधित विभागों को भेजकर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही और कहा कि अगर इसका समाधान नहीं होता तो इस पर बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें किसान प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि  मकानों को नियमित करने के लिए ली जा रही भारी फीस के मामले पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया। रैली में दूध का सरकारी दाम न्यूनतम 30 रुपए करना, मनरेगा की दिहाड़ी 300 और कुशल मजदूर की 500 रुपए करने तथा काम के दिन साल में 200 रुपए करने की मांग उठाई गई।

किसान संघ की चर्चा आज से

नादौन — भारतीय किसान संघ की तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक छह अप्रैल से 10 अप्रैल तक शीतला माता मंदिर में होगी। इसमें प्रदेश स्तरीय नेता भी भाग लेंगे। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष देश राज शर्मा ने किसान संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित समय व स्थान पर पहुंच कर इस प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी में भाग लें तथा किसानों को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं बारे अपने सुझाव रखें, ताकि उन सुझावों को संघ के एजेंडे में शामिल किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App