शिवा के सात होनहारों को नौकरी

बिलासपुर —  उद्योग जगत की नामी कंपनी स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड ने बिलासपुर के शिवा इंजीनियरिंग के प्रशिक्षुओं के साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार में शिवा संस्थान व प्रदेश के 20 से ज्यादा निजी व सरकारी संस्थानों के 100 से ज्यादा प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रशिक्षुओं का गु्रप डिस्कशन भी करवाया और उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षुओं को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जिसमें शिवा संस्थान से सात प्रशिक्षुओं को चयनित किया गया। संस्थान के प्लेसमेंट आफिसर यशपाल शर्मा ने बताया कि स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी और इस समय कंपनी भारत समेत विश्व के 38 से ज्यादा देशों में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रशिक्षुओं को फाइनल मीटिंग के लिए कंपनी के मौहाली स्थित मुख्यालय में बुलाया गया है और चयनित विद्यार्थी 15 मई से कंपनी में सेवाएं देंगे, जिनको 2.5 से तीन लाख का सालाना पैकेज दिया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य डा .लखविंद्र पाल व मैनेजिंग डायरेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि शिवा संस्थान प्रदेश का एकमात्र क्वालिटी एजुकेशन व रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने वाला संस्थान है, जो पिछले कुछ समय में 2000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी प्रदान कर चुका संस्थान के कैंपस मैनेजर मनोज गौतम व प्लेसमेंट आफिसर यशपाल शर्मा ने विद्यार्थियों के चयन पर बधाई दी है।