श्रद्धालुओं की बस पलटी, दो की मौत

By: Apr 5th, 2017 12:15 am

कांगड़ा टनल के पास नियंत्रण खो बैठा टल्ली ड्राइवर; हादसे में 42 सवार घायल, 30 गंभीर

News Newsटीएमसी, कांगड़ा —  कांगड़ा टनल के पास मोड़ पर मंगलवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं से भरी एक बस (यूपी 83 एटी 9009) दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  हादसे में बस में सवार 42 यात्री घायल हो गए, इनमें 30 की हालत गंभीर है, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई।  बस में 18 पुरुष, 14 महिलाएं, 5 बच्चियां और 5 लड़के सवार थे। मृतक बच्चों की पहचान अढ़ाई साल के गोपाल पुत्र कालीचरण जिला फिरोजाबाद और एक साल की सूर्यांशी पुत्री रवि कुमार   फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।  यात्रियों के अनुसार चालक यादवेंद्र सिंह ने शराब पी रखी थी। गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर हो गई थी,जिस कारण मोड़ काटते वक्त बस सड़क पर पलट गई।  ज्यादातर श्रद्धालु यूपी के फिरोजाबाद जिले से थे, जबकि एक परिवार दिल्ली और एक राजस्थान का भी था। ये लोग 29 मार्च को फिरोजाबाद से चले थे। पहले इन्होंने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेका । उसके बाद ये जम्मू-कश्मीर के कटड़ा स्थित वैष्णो देवी के मंदिर गए थे। सोमवार को ये लोग हिमाचल पहुंचे थे। यहां इन्होंने मां चामुंडा के दर्शन किए और दोपहर को माता बज्रेश्वरी के दर्शन करने के उपरांत ज्वालामुखी माता के दर्शनोें के लिए जा रहे थे,लेकिन कांगड़ा से कुछ ही दूरी पर टनल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी दलबल सहित पहुंच गए थे। एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी में भी घायलों को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा लाया गया। एसएसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि  लोगों से पूछताछ और जुटाए गए तथ्यों के बाद बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। चालक नशे की हालत में था। इसे देखते हुए पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रशासन की ओर घायलों मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार की राहत दी गई है। इसके अलावा उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं घायलों को एक-एक हजार की राहत राशि दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम बलवीर ठाकुर, एसडीएम कांगड़ा देवा श्वेता वानिक, तहसीलदार प्रेम लाल शर्मा भी टीएमसी पहुंच गए थे। उधर, टांडा मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. रमेश भारती, एमएस डा. वाईडी शर्मा व एडी मधु चौधरी ने मौके पर  सुविधाओं का जायजा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App