सरमौर में शनि का कहर, चार हादसों में पांच की मौत

नाहन — जिला सिरमौर में शनि कहर बनकर बरपा है। जिला में शनिवार को चार अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। पहला हादसा शनिवार तड़के हरिपुरधार के बियोंग के पास हुआ जहां एक आल्टो कार खाई में गिरी। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जो अस्पताल में उपचाराधीन है। जिला के मोगीनंद में रात्रि को तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवक-युवती को कुचल दिया। इस दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। तीसरा हादसा जिला के सतौन-रेणुका मार्ग पर भजौन के पास हुआ जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में चौथे हादसे में एक महिला को थ्रेसर पर गेहूं निकालना महंगा पड़ा। गेहूं की थ्रेसिंग के दौरान महिला की चुन्नी थ्रेसर में फंस गई, जिससे महिला का गला घुटने से मौत हो गई। जिला सिरमौर में दिनोंदिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। बताते हैं कि सड़क हादसे का मुख्य कारण जिला की खस्ताहाल भाग्यरेखाएं हैं।