सात सौ डिफाल्टरों को नोटिस

कुल्लू —  पानी का बिल समय पर जमा न करने पर आईपीएच विभाग ने शहर के करीब सात सौ से भी अधिक लोगों को नोटिस भेजा है। जहां पर विभाग ने चंद दिनों के भीतर बिल जमा न करने को लेकर चेतावनी दी है कि अगर बिल जमा  समय अवधि के दौरान नहीं हुए तो पानी का कनैक्शन घरों का काट दिया जाएगा। गौर रहे कि अधिकतर उपभोक्ताओं ने पिछले दो माह से पानी का बिल नहीं भरा है, जिसके चलते विभाग ने उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है। विभाग की माने तो  शहर के कुछ एरिया से तो लोग काफी समय से बिल ही नहीं भर रहे है। जिस कारण से विभाग को भी दिक्कत पेश आ रही है। समय पर बिल जमा न होने के चलते ही उपभोक्ताओं को नोसि भेजे गए हैं। ऐसे में अगर नोटिस के बाद भी बिल नहीं भरा गया तो कनैक्शन को काट दिया जाएगा। बता दें कि जब से घरों में पानी के मीटर लगे हैं। तब से पानी के बिल अधिक आने के चलते भी लोग काफी परेशान हैं। लोगों की माने पानी अधिक खर्च न करने के बाद भी बिल काफी अधिक आ रहे हैं। इसे लेकर गांधीनगर के कई स्थानीय लोगों ने इसे लेकर आईपीएच विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई है। इधर, विभाग के एसडीओ सेस राम आजाद की माने तो मिटर लगाने के बाद बिल अधिक आने को लेकर मिटर भी चैक किए गए है। ऐसी कोई दिक्कत कहीं पर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह बीत जाने के बाद भी लोगों ने बिल नहीं भरे हैं। इसी के चलते उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे गए है और सभी को जल्द से जल्द बिल भरने के लिए कहा गया है। बरना पानी के कनैक्शन विभाग की और से काटे जाएंगे।