साहब! समय पर नहीं मिल रही सैलरी

By: Apr 30th, 2017 12:15 am

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक में आशा वर्कर्ज ने उठाई आवाज

NEWSधर्मशाला — टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए घर द्वार पर दवाई पहुंचाने के बाद भी आशा वर्कर्ज को मेहनताना समय पर नहीं मिल पा रहा है। शनिवार को धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जोन स्तर की आयोजित बैठक में इस समस्या को आशा वर्कर्ज ने उठाया है। एमडी एनएचएम हिमाचल प्रदेश पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आशा वर्कर्ज ने कहा कि उन्हें समय पर न तो योजना के तहत आर्थिक लाभ मिल रहा है और न ही दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। इस पर एमडी एनएचएम ने इस मामले पर तुरंत प्रभाव से कार्य करते हुए समय पर डॉट्स सेवा प्रदाताआें को पेमेंट करने के निर्देश दिए।  शनिवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की जोन स्तरीय बैठक  एनएचएम के एमडी पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कांगड़ा, चंबा, ऊना व हमीरपुर के सीएमओ, बीएमओ, एमएस व अन्य मेडिकल ऑफिसर्ज ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न जिलों की आशा वर्कर्ज व मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर्ज भी उपस्थित रहीं। एमडी एनएचएम ने बताया कि शनिवार को आयोजित हुई रिव्यू मीटिंग के माध्यम से उक्त चारों जिलों में अभी तक योजना के तहत हुए कार्यों के साथ ही इसके क्रियान्वयन में पेश आ रही समस्याआें की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि बैठक में जो समस्याएं उठाई गई हैं उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगें। बैठक में आशा वर्कर्ज को जननी शिशु सुरक्षा योजना (जेएसएसवाई) के तहत किसी भी गर्भवती महिला को कार्ड बनाने से इनकार न करने की नसीहत दी गई। इसके अलावा आशा वर्कर्र्ज ने बताया कि कई बार ऐसी महिलाएं आती हैं, जो रहती दूसरे जिला में हैं और जेएसएसवाई कार्ड  अपने गृह जिला में बनवाना चाहती हैं। इस पर एमडी एनएचएम ने्र ऐसी महिलाओं को आशा वर्कर्र्ज द्वारा उन्हें समझाने की बात कही। बैठक में जिला चंबा में स्टाफ की कमी का मामला भी प्रमुखता से उठाया गया। इसके अलावा अन्य जिलों कांगड़ा, ऊना तथा हमीरपुर के विभागीय अधिकारियों ने भी क्षेत्र में एनएचएम योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पेश की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App