सीआईर्डी ने पकड़े अजगर तस्कर

करसोग के दो लोगों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस

शिमला — मंडी के करसोग में अजगर तस्करों को पकड़ा गया है। सीआईडी की टीम ने यहां एक व्यक्ति के घर से तीन अजगर बरामद किए हैं। इनके खिलाफ सीआईडी थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार करसोग के एक व्यक्ति के घर से तीन अजगर बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा अजगरों को पकड़ने की शिकायत सीआईडी को लगातार मिल रही थी। इस पर शिमला से सीआईडी की विशेष टीम ने करसोग में एक घर में छापामारी की और वहां से तीन अजगर बरामद किए। इन अजगरों में से प्रत्येक की लंबाई 2.50 मीटर के आसपास बताई जा रही है।  सीआईडी ने मामले में मकान मालिक के साथ ही उसके एक किराएदार को भी पकड़ा है। मकान मालिक मूलतः करसोग का रहने वाला है और उसके घर में रहने वाला किराएदार शिमला के टुटू का बताया जा रहा है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले इन अजगरों को तत्तापानी के समीप पकड़ा था। हालांकि ये लोग इनको पालने की बात कर रहे हैं लेकिन आशंका है कि ये लोग इनकी तस्करी करते थे। सीआईडी यह भी जांच कर रही है कि शिमला का व्यक्ति वहां इसी मकसद से न गया हो। यह भी  पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने इससे पहले कहां कहां से अजगर पकड़े हैं और इनको किन लोगों को सप्लाई किया है। बहरहाल सीआईडी ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की सीआईडी जांच कर रही है।