सूही मेले में सुविधाओं के विशेष प्रबंध

By: Apr 4th, 2017 12:07 am

newsचंबा —  जनपद का ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेले का आयोजन इस वर्ष दस से बारह अप्रैल तक किया जा रहा है। नगर परिषद के तत्त्वावधान में आयोजित होने वाले सूही मेले के सफल आयोजन को लेकर कार्यालय परिसर में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सूही मेले के सफल आयोजन पर दो लाख रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान करने के अलावा सात सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने की। उल्लेखनीय है कि रानी सुनयना ने चंबा जनपद की प्यास बुझाने के लिए मलूणा में जिंदा समाधि ली थी। रानी सुनयना के बलिदान की याद में ही सूही मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले का जनपद में विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि दस अप्रैल को परंपरा के मुताबिक रानी सुनयना के चिन्ह को पिंक पैलेस से भव्य शोभायात्रा के माध्यम से सूही मढ़ स्थित मंदिर पहुंचाया जाएगा। जहां अगले तीन दिनों के लिए माता के चिन्ह को लोगों के दर्शनों हेतु रखा जाएगा। 11 अप्रैल को सूही मढ से एक शोभायात्रा वापस समाधि स्थल मलूणा रवाना होगी। 12 अप्रैल को रानी सुनयना के चिन्ह को वापस पिंक पैलेस में लाया जाएगा। तीन दिनों के दौरान सूही मढ़ में सांझ पहर पारंपरिक घुरेही नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवधि में सूही मढ़ मंदिर की बेहतर सजावट करने के साथ- साथ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। सूही मेले के सफल आयोजन हेतु दो लाख का बजट रखा गया है। नीलम नैयर ने बताया कि सूही मेले के सफल आयोजन को पार्षदों की एक कमेटी भी गठित की गई, जो कि हरेक व्यवस्था की देखरेख करेगी। कमेटी में जितेंद्र सूर्या, करतार सिंह, मनिंद्र पुरू, रिशु बडयाल, वर्षा देवी, सीमा कश्यप व कुलदीप कौर को स्थान दिया गया है। बहरहाल, जनपद का ऐतिहासिक सूही मेला इस वर्ष दस से बारह अप्रैल तक मनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App