सैंज स्कूल को मिला नया भवन

संगड़ाह —  मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने मंगलवार को उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत सैंज में नवस्तरोन्नत्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ तथा पाठशाला में ही लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विनय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जहां स्कूलों को स्तरोन्नत्त किया जा रहा है, वहीं आवश्यकतानुसार स्कूलों के भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैंज पाठशाला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत्त हो जाने से विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को जमा दो तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने घरों से अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिस पर लगभग 26 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह में 24 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संगड़ाह पाठशाला में आठ कमरों का अतिरिक्त भवन शीघ्र ही निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सैंज के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना बजोईधार के निर्माण हेतु 61 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है, जिसका कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा रमेश चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, विजेंद्र ठाकुर, सुमेर शर्मा, बलवीर ठाकुर, बीडीसी सदस्य विद्या देवी तथा सहायक अभियंता लोक निर्माण रजनीश बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

रामशहर एसएमसी का गठन पहली मई को

रामशहर-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में एक मई को स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। यह जानकारी पाठशाला प्रधानाचार्य वीना शर्मा ने दी। उन्होंने इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि उक्त दिन सभी अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए।