सोनम चौधरी के तरानों पर झूमे दर्शक

लडभड़ोल —  क्षेत्र का बनांदर मेला अखलेश्वर महादेव मंदिर की पूजा-अर्चना के उपरांत शुरू हो गया।  मेले का शुभारंभ हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने किया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु अपनी ओर से 5100 रुपए दिए। मेला कमेटी के प्रधान संजीव शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेले के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मशाला की कलाकार सोनम चौधरी ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रवीण शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपनी ओर से 5100 रुपए मेले के सफल आयोजन हेतु आयोजकों को दिए। मेला कमेटी के प्रधान संजीव शर्मा ने बताया कि इस मेले में वालीबाल, कबड्डी व कुश्ती के साथ स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिला मंडलों की रस्साकशी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। संजीव शर्मा ने बताया कि इस मेले में क्षेत्र के  लोगों व मेला कमेटी के सदस्यों का भी भरपूर योगदान व सहयोग मिल रहा है।