स्कूलों में हांफ गईं बायोमीट्रिक मशीनें

हमीरपुर — सरकारी स्कूलों की बायोमीट्रिक मशीनें हांफना शुरू हो गई हैं। अध्यापकों को हाजिरी लगाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मशीनों की कनेक्टिविटी धीमी होने के चलते समस्या पेश आ रही है। अध्यापकों ने शिक्षा विभाग से मशीनों की खामियों को जल्द से जल्द सुधारने की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि जिला भर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में अध्यापकों की निगरानी के लिए बायोमीट्रिक मशीनें स्थापित की गई हैं। अध्यापकों को स्कूल आने व जाने पर मशीन पर उंगली लगाकर हाजिरी लगानी पड़ती है, लेकिन अधिकतर स्कूलों में कनेक्टिविटी न होने के चलते अध्यापकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। उन्हें टोकन नंबर की तरह लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि ऑनलाइन हाजिरी के हिसाब से ही वेतन जारी होगा। हालांकि स्कूलों में रजिस्टर की सुविधा भी रखी गई है। इसलिए अध्यापकों को दो-दो जगह हाजिरी लगानी पड़ रही है।  सूत्रों की मानें तो शिक्षक संघ भी सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनों से खासे खुश हैं, लेकिन मशीन में कनेक्टिविटी धीमी होने के चलते उन्हें खासा परेशान होना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग से जहां-जहां अध्यापकों की संख्या अधिक है, वहां पर दो-दो मशीनें लगाने की मांग उठाई है। उन्होंने मशीनों की कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द सुधारने की गुहार लगाई है।