स्वारघाट:- एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल

By: Apr 16th, 2017 5:54 pm

LOGO2 स्वारघाट- हिमाचल पथ परिवहन की बिलासपुर डिपो की बस के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में सपर कर रही दर्जनों सवारियों को जिंदगी बचा ली। हुआ यूं कि रविवार दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर बनेर शिव मंदिर के पास बिलासपुर डिपो की एचआरटीसी बस (एचपी 69ए 1603) जो कि चंडीगढ़ से बिलासपुर की तरफ उतराई में जा रही थी कि ब्रेक फेल हो गई। जब चालक सुरेश चंद को इस बात का पता चला तो उसने होशियारी दिखाते हुए घबराने की बजाय बस के गीयर डाउन करता गया और एक सुरक्षित स्थान पर सड़क किनारे बनी ढांक से बस को टकराया, जिससे बस टकरा कर रुक गई और इसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ऐसे समय में यदि बस चालक हड़बड़ा जाता तो बस किसी वाहन के साथ भी टकरा सकती थी या फिर सड़क पर पलट भी सकती थी या खाई में भी गिर सकती थी। इससे भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था, लेकिन चालक सुरेश चंद ने बस की ब्रेक फेल होने पर मानसिक संतुलन को बनाए रखा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया। हादसे के बाद बस में बैठे सभी यात्रियों ने चालक सुरेश चंद और परिचालक रोहित गौतम का उन्हें सुरक्षित बचाने के लिए धन्यवाद किया और अपने-अपने गंतव्यों की तरफ चले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App