हाइक में पेमेंट फीचर जल्द

हाइक मैसेंजर अपने ऐप में पेमेंट करने का ऑप्शन देने जा रहा है। यह फीचर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से जुड़ा होगा। इस तरह से हाइक भारत में यह फीचर देने वाला पहला मैसेजिंग ऐप बन जाएगा। इस फीचर के ऐड होने से हाइक के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शंस की जा सकेंगी। यूजर्स मोबाइल रिचार्ज करवाने या मोबाइल फोन सब्स्क्रिप्शन जैसे कई काम करवा सकते हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि ऐप इस संबंध में एक बैंक से बात कर रहा है, ताकि बैक एंड में पेमेंट सर्विसेज को स्पोर्ट किया जा सके। हाइक मैसेंजर ने अभी इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। मैसेजिंग ऐप ने ईटी को पिछले साल बताया था कि वह अपने ऐप को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाह रहा है कि लोग ट्रांजेक्शंस कर सकें। इस तरह का फीचर वीचैट ने चीन में लांच किया है। हाइक पेमेंट्स फीचर लांच करके व्हाट्सऐप को टक्कर देगा, क्योंकि वह भी भारत में पेमेंट्स लांच करने की तैयारी में है। व्हाट्सऐप अगले छह महीनों में यह फीचर लांच कर सकता है। चर्चा है कि उसका पेमेंट्स फीचर यूपीआई आसैर भीम पर आधारित होगा। पेमेंट्स सर्विसेज लांच होते ही हाइक भारत का सबसे बड़ा यूपीआई आधारित पेमेंट वाला प्लैटफॉर्म बन सकता है, क्योंकि उसे शुरू में ही बड़ा यूजर बेस मिल जाएगा। वीचैट की तर्ज पर हाइक और भी कई नए फीचर्स ला सकता है। चीन में इन दोनों ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं, जो इनके जरिए शॉपिंग और अन्य ट्रांजेक्शंस करते हैं।