होनहारों पर इनामों की बारिश

मंडी – वल्लभ कालेज मंडी के 68वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कालेज के करीब 700 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों में करीब 80 फीसदी छात्राएं रहीं। इस दौरान मधुबाला, निविदिता, मेघना, रेखा, कृतिका को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही सोनिया शर्मा स्मृति छात्रवृत्ति पहली बार शुरू की गई। बीएड की छात्रा कृतिका शर्मा को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इसके तहत मेधावी छात्र को 5500 रुपए प्रदान किए गए। बता दें कि स्व. सोनिया शर्मा मंडी कालेज में बतौर प्रो. काम कर चुकी हैं, जिनका सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया। इनकी याद में उनके पति प्रो. प्रकाश शर्मा ने हर वर्ष यह छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रिवालसर कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद  ने बतौर विश्ष्टि अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

इन मेधावियों को किया पुरस्कृत

इस दौरान अर्चना के प्रदेश में प्रथम व दूसरे स्थान में रहने के लिए भारती को सम्मानित किया गया। रमेश को वाणिज्य में जेआरएफ उत्तीर्ण करने के लिए पुरस्कार दिया गया। आरबीआई पुरस्कार के लिए कोमल, सुषमा, शिवानी, दिव्या और टीम के समन्वयक डा. संजीत को सम्मानित किया गया। योगराज, वीरेंद्र, रूप सिंह व अजय को एनसीसी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। बता दें कि सार्जेंट रूप सिंह व अजय सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली व पीएम रैली में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था। दीपक कुमार को फोटोग्राफी में प्रदेश में प्रथम आने के लिए नवाजा गया। उमेश को संगीत, नरेश को हाकी व दिव्या को बैडमिंटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। रमेश व पवन को क्रॉस कंट्री, दिव्या व साक्षी को बैंडमिंटन, देविंद्र को बास्केटबाल, रीना व आदित्य को ताइक्वाडो, नरेश, साहिल, पायल, नितिका, दीक्षा व नव्या को हॉकी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट चंपा व शिक्षा को दिल्ली में एनसीसी खेल प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पुरस्कृत किया। पंकज भट्ट व ऋषि को भारतीय सेना में बतौर अधिकारी चयनित होने पर सराहना की गई। साथ शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के लिए लगभग 700 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।