101 नंबर खराब, किसे दें आग की सूचना

ऊना —  अग्निशमन केंद्र ऊना में लोगों की सुविधा के लिए स्थापित किया गया आपातकालीन नंबर ही असुविधा बन चुका है। भारत संचार निगम की सेवाएं हर समय चरमराई रहती हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से अग्निशमन केंद्र ऊना का आपातकालीन नंबर-101 सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। दो दिन तक यह आपातकालीन नंबर खराब रहा, लेकिन भारतीय संचार निगम की ओर से इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि इस समस्या के बारे में कई बार भारतीय संचार निगम ऊना के अधिकारियों, कर्मचारियों को अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्या को लेकर न ही प्रशासन न ही संबंधित विभाग गंभीर दिख रहा है। ऊना  में प्रचंड गर्मी के साथ ही आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आग की घटना होने पर अधिकतर लोग मदद के लिए आपातकालीन नंबर पर संपर्क करते हैं, लेकिन इस बुरे समय से इस नंबर कॉल करने पर आम लोगों को मायूसी ही हाथ लग रही है। लोगों द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना पड़ रहा है। हालांकि अग्निशमन ऊना के अधिकारियों को इस बारे में उच्च अधिकारियों द्वारा पर इस विषय पर तलखी जताई है, वहीं इस बारे में अधिकारियों को भारत संचार निगम को भी बताया गया है, लेकिन इस समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।