150 लाख यूनिट पहुंचा विद्युत उत्पादन

By: Apr 6th, 2017 12:20 am

निजी कंपनियों का उत्पादन भी बढ़ा, 15 से बंद होगी बैंकिंग की बिजली

newsशिमला— हिमाचल प्रदेश में आखिरकार बिजली उत्पादन में सुधार आ गया है। राज्य में अपना उत्पादन 150 लाख यूनिट से ऊपर पहुंच गया है, जो कि पिछले दिनों में लगभग 30 लाख यूनिट तक रह गया था। प्रदेश अपने पड़ोसी राज्यों से अभी बैंकिंग प्रणाली से बिजली ले रहा है, लेकिन 15 अप्रैल से इसे बंद कर देगा और इसके साथ ही बैंकिंग की बिजली की वापसी पड़ोसी राज्यों को शुरू हो जाएगी। इस साल काफी देरी से यहां पर उत्पादन में सुधार देखा गया है। अमूमन मार्च महीने में उत्पादन पटरी पर आ जाता था, लेकिन विंटर स्पेल लंबा खिंच जाने के कारण इस साल ऐसा नहीं हो पाया। बताया जाता है कि बिजली उत्पादन में सुधार कुछ दिनों में आया है, क्योंकि यहां पर तापमान बढ़ गया था, जिससे नदियों व खड्डों में पानी की मात्रा बढ़ी है।  एक दफा फिर वर्षा होने से इसमें और सुधार जल्द होगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। बिजली बोर्ड के विशेषज्ञों के मुताबिक उनका अपना उत्पादन 90 लाख यूनिट तक पहुंच चुका है, जिसमें दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा जिन स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों से बिजली जा रही है, उनके उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है। बीबीएमबी से भी हिमाचल के शेयर में कुछ इजाफा आंका गया है, जिसमें भी उत्पादन की मात्रा बढ़ने लग गई है। निजी कंपनियों ने भी लंबे विंटर सेशन के बाद अब जाकर राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि इन कंपनियों के उत्पादन में भी लगभग 50 फीसदी का इजाफा हो चुका है और वह जल्द ही अपने पूरे उत्पादन में आ जाएंगी। कुल मिलाकर लगभग छह महीने के बाद हिमाचल प्रदेश में बिजली को लेकर हालातों में सुधार आने लगा है। 15 अप्रैल तक पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा के साथ हिमाचल का करार है लिहाजा यहां बैंकिंग से बिजली ली जा रही है, जिसके बाद उन्हें बिजली वापस की जाएगी। इन राज्यों में गर्मियों का कहर शुरू हो चुका है जिसमें उनको हिमाचल से अधिक बिजली की जरूरत रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App