25 रुपए में खाना खिलाएगी एचआरटीसी

हमीरपुर बस स्टैंड पर शुरू होगी राजीव थाली योजना, बस तीन दिन का इंतजार

हमीरपुर  – यात्रियों को बस स्टैंड हमीरपुर में जल्द ही कम दाम में बेहतर क्वालिटी का खाना मिलेगा। एचआरटीसी अड्डा में राजीव थाली योजना शुरू करने जा रहा है। एचआरटीसी निगम के बस अड्डों में राजीव थाली योजना शुरू होने जा रही है। इसके लिए बस अड्डा हमीरपुर में तैयारियां जोरों पर चली हुई हैं। कैंटीन में रंग-रोगन के अलावा सामान खरीदने का दौर जारी है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर योजना शुरू होने की पूरी संभावना है। इससे यात्रियों को महंगे दामों पर मिल रही थाली से भी निजात मिलेगी। बाजार में होटल व ढाबों के अलग-अलग दाम हैं। अड्डे में थाली योजना शुरू होने से कैंटीन में भीड़ बढ़ने की संभावना है। यात्री व लोग योजना को काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर रहे कि इससे पूर्व भी एचआरटीसी ने निगम के बस अड्डों में अन्नपूर्णा रसोई शुरू की थी, जिसका काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिला था। हालांकि इसका सही प्रचार-प्रसार न होने के चलते बाद में यात्रियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उल्लेखनीय है कि एचआरटीसी ने शिमला व सोलन में ट्रायल सफल होने के उपरांत राज्य के नौ जिला मुख्यालयों में भी योजना शुरू कर दी है, क्योंकि यात्रियों को 25 रुपए में एक दाल, एक सब्जी, दो रोटी व चावल परोसे जाएंगे। यही नहीं खाने की गुणवत्ता बरकरार रहे इसके लिए खाद्यान्न विभाग के इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर इसकी जांच करें। यात्री भी कम दाम में बेहतर क्वालिटी का खाना मिलने से खासे खुश हैं।

कम दाम में मिलेगी बेहतर क्वालिटी

एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक अनूप राणा का कहना है कि बस अड्डा हमीरपुर में जल्द ही राजीव थाली योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। यात्रियों को जल्द ही कम दाम में बेहतर क्वालिटी का खाना मिलेगा।