40वें फ्लोर पर लें स्विमिंग का मजा

ह्यूस्टन शहर में एक लग्जरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग का स्विमिंग पूल इन दिनों काफी चर्चा में है। इस स्विमिंग पूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि बिल्डिंग के 40वें फ्लोर पर स्थित है। इतना ही नहीं यह ‘स्काई पूल’ इमारत के किनारों से दस फुट बाहर की ओर भी बना हुआ है। यानी जिन लोगों को ऊंचाई से डर लगता है, वे कभी भी इस स्विमिंग पूल में पैर नहीं रखेंगे। इस हवा में झूलते स्विमिंग पूल का निचला हिस्सा आठ इंच मोटे शैटर प्रूफ प्लेक्सी ग्लास से बना हुआ है। वीडियो में एक शख्स स्विमिंग पूल में चलता हुआ दिखता है और पूल के उस हिस्से की ओर बढ़ता है, जो कि बिल्डिंग से बाहर है। यहां से सड़क पर चलती हुई गाडि़यां आपको अपने नीचे से गुजरती हुए दिखाई देंगी। जिन लोगों को ऊंचाई से डर लगता है और वे 40वें फ्लोर के पूल में नहीं जा सकते हैं। उनके लिए बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर एक और स्विमिंग पूल बनाया गया है। इस वीडियो को मार्केट स्क्वेयर टॉवर के फेसबुक पेज पर सात अप्रैल को पोस्ट किया गया था। स्टोरी फाइल किए जाने तक इस वीडियो के 20 लाख व्यूज और 31260 शेयर हो चुके हैं।