40 दिन में तैयार गुलदाउदी गेंदे पर भारी

गगल  —   कांगड़ा जिला के बागबानों को गेंदे का  फूल खूब रास आता है। गेंदा ओपन मार्केट में इन दिनों 80 रुपए किलो तक बिक रहा है। इस सबसे हटकर प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा किसान श्री अवार्ड से सम्मानित बलवीर सैणी किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं। फूलों में भी वह किसानों को गेंदे की जगह गुलदाउदी उगाने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने खुद करीब तीन कनाल जमीन में 40 दिन के भीतर गुलदाउदी तैयार की है। खास बात यह कि गुलदाउदी का फूल ओपन मार्केट में 150 रुपए किलो तक आसानी से बिक रहा है। सैणी ने बताया कि पी-36 किस्म की  गुलदाउदी के एक पौधे से पांच किलो तक फूल निकल रहे हैं।