50 के काटे कनेक्शन

हमीरपुर में बिजली बोर्ड ने विद्युत डिफाल्टरों पर की कार्रवाई, दो लाख फंसे

हमीपुर – बिजली बोर्ड ने 50 विद्युत डिफाल्टरों के कनेक्शन काट दिए हैं। विद्युत अनुभाग-एक के तहत कनिष्ठ अभियंताओं ने यह कार्रवाई की है। समय पर बिजली बिलों का भुगतान न होने के कारण इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। अब दोबारा से बिजली कनेक्शन लेने के लिए इन्हें बकाया राशि सहित पेनल्टी का भी भुगतान करना होगा। इन्हें जल्द ही अपना हिसाब क्लीयर करवाना होगा। अगर जल्द अपना हिसाब क्लीयर नहीं करवाया तो बोर्ड स्थायी तौर पर इनके कनेक्शन काट देगा। फिलहाल बोर्ड ने इनके कनेक्शन टेंपरेरी तौर पर काटे हैं। स्थायी तौर पर कनेक्शन कट जाने पर बकाया राशि जमा करवाने के साथ ही पूरी औपचारिकताएं निभाने के बाद विद्युत कनेक्शन मिलेगा। बिना पेंडेंसी क्लीयर करवाए इन्हें बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। इन डिफाल्टरों के पास बोर्ड के करीब दो लाख रुपए फंसे हुए हैं। चार से पांच माह से इन उपभोक्ताओं ने बोर्ड को बिलों की राशि का भुगतान नहीं किया है। समय पर भुगतान न होने के कारण अब बकाया राशि लाखों में पहुंच चुकी है।  बताते चलें कि बोर्ड ने अप्रैल में 107 बिजली डिफाल्टरों की सूची जारी की थी। संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को इनके विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंताओं ने 50 डिफाल्टरों के विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं। वहीं 57 डिफाल्टरों ने बिजली कनेक्शन कटने के डर से कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों के पास ही बकाया राशि पेनल्टी सहित जमा करवा दी है। इस कारण इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन विभाग ने नहीं काटे हैं। इन डिफाल्टरों से बोर्ड ने करीब अढ़ाई लाख की राशि प्राप्त की है। बोर्ड की मानें तो अभी भी कई उपभोक्ता बोर्ड के डिफाल्टर चल रहे हैं। इनमें घरेलू उपभोक्ताओं सहित व्यावसायिक उपभोक्ता शामिल हैं। मई माह के पहले सप्ताह में बोर्ड डिफाल्टरों की सूची जारी कर देगा। सूची जारी होने के बाद तुरंत प्रभाव से डिफाल्टरों के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।