54 बच्चों का बाप

पाकिस्तान के 70 साल के एक ट्रक ड्राइवर अब्दुल मेंगल 54 बच्चों का पिता होने का दावा कर चर्चा का विषय बन गया है। मेंगल ने बताया है उसने छह शादियां कीं, जिनसे करीब 54 बच्चे हुए। गरीबी के कारण 12 बच्चों की मौत भी हो चुकी है। ट्रक ड्राइवर होने के कारण बहुत मुश्किल से वह अपने इतने बड़े परिवार का पालन-पोषण कर पा रहा है। इतने बड़े परिवार का खर्च पूरा न हो पाने के कारण उसकी जिंदगी बदहाल हो गई है। 60 सदस्यों से ज्यादा वाले परिवार का मुखिया अब्दुल मजीद मेंगल पाकिस्तान के क्वेटा का रहने वाला है। मेंगल ने बताया है कि वह अपने बच्चों को कुछ बड़ा बनते देखना चाहता है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहता है, लेकिन उसकी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि उसके हाथ बहुत तंग हो गए हैं, वह अब बच्चों को दूध तक नहीं खरीद पाते। एक पत्नी की बच्चा होने के दौरान मौत हो गई, क्योंकि उसे अस्पताल ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। अब हालात ऐसे हो चले हैं कि दस बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। कुछ बच्चे ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी अभी नौकरी नहीं मिली है। कपड़े भी बहुत महंगे हैं। जब बच्चों को कपड़े बनवाने होते हैं तो चार-पांच थान (बंडल) एक बार में खरीदते हैं, जिससे सभी के कपड़े सिले जाते हैं। मेंगल के अभी 22 बेटे और 20 लड़कियां जिंदा हैं। उसने बताया कि जब वह 18 साल का था, तभी उसकी शादी हो गई थी। इसके बाद उसने पांच शादियां और कीं। अब्दुल मेंगल को 70 साल का होने के बाद भी ट्रक चलाना पड़ता है। ट्रक ड्राइवर की नौकरी में उसे 15 से 20 हजार रुपए महीने की आमदनी हो जाती है, वहीं बड़ा बेटा 35 साल का हो चुका और वह भी अब ट्रक चलाता है, ताकि परिवार के लोगों का पेट भर सके।