करियर रिसोर्स
पॉटरी डिजाइनिंग क्या है? इससे संबंधित कोर्स किन संस्थानों में उपलब्ध हैं ?
— राजेश कुमार, ऊना
पॉटरी डिजाइनिंग के माध्यम से निर्जीव एवं बेजान मिट्टी को एक ऐसे उत्पाद में तबदील कर दिया जाता है, जिसका स्वरूप स्वयं ही इसकी उपयोगिता व खूबसूरती का बखान करता है। पॉटरी डिजाइनर अपने द्वारा तैयार उत्पादों को रेलवे, होटलों, पर्यटन और क्राफ्ट बाजार में सप्लाई कर अच्छा पैसा कमा सकता है। आप कितने हुनरमंद हैं, इसी से आपकी आमदनी का दायरा तय होता है। पॉटरी डिजाइनिंग का कोर्स इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू)नई दिल्ली, विश्व भारती विश्वविद्यालय कोलकाता और नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइनिंग(एनआईडी)अहमदाबाद से करवाया जाता है। आपके हाथ का हुनर इस फील्ड में आमदनी तो करवाता ही है, साथ में शोहरत भी दिलवाता है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App