कालेजों में आज से पेपर चैकिंग
शिक्षकों ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला
शिमला – रूसा के छठे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया सोमवार से प्रदेश के कालेजों में शुरू होगी। रूसा के तहत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे राजकीय कालेज प्राध्यापक संघ ने छात्रों हितों के लिए इस मूल्यांकन प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला लिया है। संघ की लगभग सभी मांगें भी विश्वविद्यालय ने पूरी कर ली हैं, लेकिन बावजूद इसके संघ आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के विरोध में खड़ा है। संघ सदस्यों का मानना है कि भले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षक संघ की मांगों को पूरा कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बावजूद इसके संघ का विरोध जिस आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर है, उस पर अभी भी संघ कायम है। केवल छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अंतिम बार कालेज शिक्षक आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। आगामी सत्र में किसी भी सूरत पर यह प्रक्रिया कालेज स्तर पर पूरी नहीं की जाएगी। राजकीय कालेज प्राध्यापक संघ के महासचिव प्रो. राम लाल का कहना है कि कालेज शिक्षक सोमवार से मूल्यांकन कार्य शुरू करेंगे, लेकिन इस प्रक्रिया का विरोध भी जारी रहेगा। संघ ने इस बार विवि स्पष्ट कर दिया है कि यह अंतिम बार आंतरिक मूल्यांकन कालेजों में होगा।
राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे मामला
रूसा के तहत एचपीयू की ओर से छठे सेमेस्टर की एक्सटरनल मूल्यांकन प्रक्रिया न करवाकर इंटरनल मूल्यांकन प्रक्रिया करवाने के मामले पर राजकीय कालेज प्राध्यापक संघ राज्यपाल के समक्ष जाएगा। संघ राज्यपाल को इस प्रक्रिया में मूल्यांकन गुणवत्ता न होने के साथ ही दूसरी खामियों से भी अवगत करवाएगा, ताकि यह प्रक्रिया आगामी समय में रुक सके।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App