गोद ली बेटी से मिलने तरनतारन पहुंचे डीसी यूनुस-एसपी अंजुम आरा
शहीद परमजीत की छोटी बेटी की पढ़ाई-लिखाई, कैरियर, शादी का खर्चा उठाएगा अफसर दंपति
कुल्लू— सिर से पिता का साया हटते ही अगर फिर से पिता का साथ मिल जाए तो बेटी के लिए उससे बड़ी खुशी दुनिया में हो ही नहीं सकती, क्योंकि एक बेटी ही है, जो पिता की लाड़ली होती है। तरनतारन के शहीद परमजीत सिंह की बेटी खुशप्रीत कौर को गर्व है कि वह अब शहीद ही नहीं, बल्कि आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की भी बेटी बन गई है। बेटियों से खासा स्नेह रखने वाले कुल्लू के डीसी यूनुस व उनकी धर्मपत्नी एसपी सोलन अंजुम आरा शनिवार को तरनतारन (पंजाब) में शहीद जवान परमजीत सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे। जहां पर उपायुक्त कुल्लू गोद ली गई खुशप्रीत कौर से मिले। उनसे मिलते ही एसपी सोलन अंजुम आरा व डीसी कुल्लू की आंखें नम हो गईं। खुशप्रीत को गले लगाते ही अंजुम आरा की आंखें भर आईं, जिसे देख यहां खुशप्रीत कौर के परिवार की आंखों से भी आंसू टपक पड़े। हालांकि दंपति के अपने घर पर एक नन्हा तीन साल का बेटा है, लेकिन बेटियों से खासा स्नेह व उन्हें दुलार करने वाले इस दंपति ने शहीद की बेटी को गोद लेकर यह संदेश जरूर दिया है कि बेटी कितनी अनमोल होती है। उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि खुशी बड़े होकर जो भी बनना चाहती है, उसके उस सपने को साकार करने में पूरा सहयोग देंगे। अब जल्द ही खुशप्रीत कौर भी उपायुक्त से मिलने के लिए कुल्लू आएगी।
समाज के लिए नया संदेश
डीसी कुल्लू शहीद परिवार के घर पहुंचे तो उस दौरान वहां के आईजी, एसपी, एएसपी, एसडीएम भी मौजूद रहे। जहां पर सभी औपचारिकताएं भी खुशी को लेने को लेकर निभाई गईं। खुशप्रीत कौर के परिवार ने दंपति के इस फैसले को मानवता के प्रति संवेदना जगजाहिर करने वाला बताया।
छुट्टियों में आया करेगी खुशी
डीसी कुल्लू की मानें तो खुशी अपने परिवार के साथ ही रहेगी, लेकिन जब भी वह पढ़ाई से फ्री होगी तो वह उनसे मिलने कुल्लू या सोलन कहीं पर भी आ सकेगी।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App