तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा बढ़ी
अरुणाचल दौरे के बाद चीन की धमकियों के चलते केंद्र सरकार ने उठाया कदम
शिमला— अरुणाचल दौरे के बाद चीन की धमकियों को देखते हुए धर्मगुरु दलाईलामा की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक धर्मशाला में उनसे मिलने के लिए जो लोग आते हैं, उनकी स्क्रीनिंग भी तीन गुना बढ़ा दी गई है। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा में यह कार्रवाई पिछले हफ्ते से शुरू कर दी गई है। हिमाचल पुलिस जहां अपने स्तर पर दलाईलामा को सिक्योरिटी मुहैया करवाती है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। सुरक्षा के वर्गीकरण के अंतर्गत मिल रही धमकियों के नतीजतन अब देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की फ्रीसकिंग को तीन स्थानों पर कड़ा कर दिया गया है। इससे पहले सुरक्षा के लिए इतने बड़े बंदोबस्त कभी नहीं किए गए थे। हिमाचल सरकार महामहिम दलाईलामा की सुरक्षा पर सालाना करीब 18 लाख रुपए का खर्च करती है, जबकि जेड कैटेगरी की सुरक्षा के दायरे में रहने वाले दलाईलामा की सिक्योरिटी का बड़ा खर्च केंद्र के ही जिम्मे रहता है। धर्मशाला में तिब्बत की निर्वासित सरकार ने भी अपने तौर पर दलाईलामा की सुरक्षा के लिए प्रबंध कर रखे हैं। निर्वासित सरकार और दलाई लामा की धर्मशाला में मौजूदगी के ही चलते कांगड़ा घाटी ही नहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बौद्ध पर्यटन को गति मिली है। खासकर बौद्ध धर्म पर आधारित जितने भी आयोजन धर्मशाला व हिमाचल के अन्य हिस्सों में किए जाते हैं, उनमें हर साल लाखों बौद्ध व विदेशी पर्यटक आते हैं, जिनसे प्रदेश सरकार को तो राजस्व मिलता ही है। कांगड़ा घाटी में भी लोगों को धर्मशाला से मकलोडगंज तक स्वरोजगार के नए द्वार खुले हैं। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल सरकार दलाईलामा के हिमाचल दौरों के साथ-साथ धर्मशाला में उनके वाहनों के काफिले की मोबलिटी व निर्वासित सरकार के आसपास के क्षेत्रों में उन्हीं पर आधारित सुरक्षा मुहैया करवाती है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App