दिव्यांगों की दिक्कतों का होगा समाधान
शिमला – प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्र अब एक अनोखा अभियान चलाएंगे। इस पहल के तहत जहां दिव्यांग छात्र लोगों को विकंलागता को लेकर जागरूक करेंगे, वहीं संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग छात्रों की समस्याओं और परेशानियों के लिए भी लड़ेंगे। अपने इस उद्देश्य को पूरा करने और समाज को जागरूक करने के लिए प्रदेश में पहली बार विकलांग विद्यार्थियों ने अपना एक अलग संगठन डिसेबल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन का गठन किया है। यह संगठन दिव्यांग छात्रों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने और समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर पर ही संघर्ष करेगा। इस एसोसिएशन के गठन की शुरुआत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से ही हुई है। एसोसिएशन के गठन के लिए एचपीयू में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें दिव्यांग विद्यार्थियों ने तय किया कि वे अपनी समस्याएं इस संगठन के माध्यम से उठाएंगे और समाज में विकलांगता को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। डिसेबल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता मोहित कपूर ने बताया कि बैठक विश्विविद्यालय के विकलांगता नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रिसर्च स्कॉलर सतीश ठाकुर को डीएसए का संयोजक चुना गया। संगठन की एक आठ सदस्यीय संचालन समिति बनाई गई है, जिसमें अनुज कुमार, डॉली देवी, मुकेश कुमार, नेहा, माया, सवीना व मोहित कपूर शामिल हैं। एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब यह एसोसिएशन एचपीयू, इक्डोल, सांध्यकालीन महाविद्यालय और धर्मशाला स्थित विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के विकलांग विद्यार्थियों को डीएसए के सदस्य बनाने की प्रक्रिया पूरी करेगी। अगले चरण में प्रदेश के अन्य निजी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विकलांग विद्यार्थियों को संगठन की सदस्यता दी जाएगी। एक गैर राजनीतिक संगठन के रूप में उभर कर यह संगठन मात्र विकलांग विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और समाज में विकलांगों को उचित स्थान दिलवाने के उद्देश्य से कार्य करेगा। बैठक में शामिल विद्यार्थियों ने कहा कि कालेज व विश्वविद्यालय स्तर पर अनेक छात्र संगठन और एसोसिएशन सक्रिय हैं, लेकिन दिव्यांग छात्रों के सशक्तिकरण और उनसे जुडे़ मुद्दों पर कोई भी विद्यार्थी संगठन कार्य नहीं करता है। यह संगठन मात्र विवि स्तर पर ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ेगा। बैठक में संचालन समिति के लिए चुने गए सदस्यों के अलावा मीरा, राजकुमार, डॉली कुमारी, प्रियंका और हेम राजपूत दिव्यांग छात्र शामिल रहे।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App