शाह के आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल

By: May 7th, 2017 12:04 am

धूमल बोले, प्रदेश के साथ भेदभाव के आरोपों का भंडाफोड़ , केंद्र ने बहुत दिया

newsशिमला— नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा पेश आंकड़ों ने राज्य सरकार की पोल खोल दी है। हिमाचल को केंद्र से मिली मदद के खुलासे से प्रदेश कांग्रेस के झूठे दुष्प्रचार का भंडाफोड़ हुआ है। कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश होने से परेशान कांग्रेसी नेता अब जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए भ्रामक व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जो निंदनीय है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस सरकार व नेतृत्व के खिलाफ  जो भी टिप्पणियां की हैं, वे पूर्ण रूप से तथ्यात्मक और आंकड़ों साहित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्तमान एनडीए सरकार ने तो केवल अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए उसी कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया है, जो पूर्व कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में शुरू की थी। ऐसे में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कानूनी कार्रवाई के लिए भाजपा को दोष देना सरासर गलत है। प्रो. धूमल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार विभिन्न विभागों को केंद्र से मिलने वाली सहायता राशि में चार गुना वृद्धि हुई है। बावजूद इसके कांग्रेस ने हिमाचल को कर्जों के मकड़जाल में उलझाकर रख दिया है। केंद्रीय राशि के दुरुपयोग और प्रदेश सरकार द्वारा समय पर विभिन्न योजनाओं की डीपीआर तैयार न करने से विकास कार्यों के ठप पड़ने जैसे गंभीर आरोप प्रदेश सरकार पर लगे हैं और प्रदेश सरकार द्वारा इन आरोपों का जवाब न दिए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस ने इन आरोपों को स्वीकार कर लिया है। श्री धूमल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में माफिया राज होने की बात कहकर केवल सत्य को ही आईना

दिखाया है।

अब तो सरकारी गाडि़यों में भी चिट्टा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि प्रदेश को चुनी हुई सरकार नहीं, बल्कि माफिया संचालित कर रहे हैं। भू-माफिया, वन माफिया, खनन माफिया, ट्रांसफर माफिया, ड्रग माफिया ने मिलकर देवभूमि को बदनाम करके रख दिया है। माफियाओं को संरक्षण देने की सरकार की नीति के चलते अब तो सरकारी अधिकारियों की गाडि़यों से भी चिट्टा बरामद होने लगा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App