हिमाचली इंजीनियरिंग कालेजों को मात्र तीन माह की मान्यता
तकनीकी विश्वविद्यालय ने दी सुधार की नसीहत, मापदंड पूरे करने पर ही अगस्त में करवा पाएंगे दाखिले
हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश का कोई भी इंजीनियरिंग कालेज संबद्धता के निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाया है। इसके चलते सभी कालेजों को सुधारात्मक सुझावों की हिदायत के आधार पर तीन माह की संबद्धता प्रदान की गई है। सशर्त प्रदान की गई एफिलिएशन में स्पष्ट कहा गया है कि तीन माह के भीतर खामियां दूर करने पर ही कालेजों को दाखिले की अनुमति होगी। राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में पहली अगस्त, 2017 से दाखिले आरंभ होंगे। तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सभी 46 कालेजों को इस समय अवधि से पहले संबद्धता के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके लिए कालेज प्रबंधन अपने दस्तावेजों की प्रमाणिकता के आधार पर संबद्धता और दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगेंगे। अहम है कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने शिक्षा में गुणात्मक सुधारों के लिए इस बार सख्ती की है। इस कड़ी में सबसे पहले फैकल्टी तथा आधारभूत ढांचे के आधार पर इंजीनियरिंग सीटों में कटौती की है। इसके अलावा सुधारात्मक सुझावों के आधार पर सिर्फ तीन माह की संबद्धता प्रदान की है। इस फेहरिस्त में राज्य के सभी 17 इंजीनियरिंग, 16 फार्मेसी, नौ एमबीए और चार एमसीए कालेज शामिल हैं। इन सभी कालेजों को एआईसीटीई से मान्यता मिल गई है। इस आधार पर कालेजों ने तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पास संबद्धता के लिए आवेदन किया है। तमाम औपचारिकताओं के बाद एफिलिएशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर तकनीकी विश्वविद्यालय ने यह कड़ा फैसला लिया है कि किसी भी कालेज को सुधारात्मक सुझाव दिए बगैर एफिलिएशन नहीं मिलेगी। सशर्त प्रदान की गई संबद्धता में कालेजों को कहा गया है कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले कालेज फैकल्टी को तकनीकी विश्वविद्यालय से रेक्टिफाई करवाएं। एआईसीटीई के निर्धारित मापदंडों के आधार पर शिक्षकों और प्राचार्यों की नियुक्ति हो। सभी कालेजों में शिकायत निवारण समितियों का गठन किया जाए। मापदंडों के अनुसार आधारभूत ढांचे का निर्माण हो। छात्रों को डिग्री प्राप्त करने के बाद रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कालेज प्रबंधन औद्योगिक इकाइयों से एमओयू साइन करें। लाइब्रेरी के भीतर पाठ्यक्रम के अनुसार किताबें, सामान्य ज्ञान पुस्तिकाएं और पत्रिकाएं उपलब्ध करवाई जाएं। छात्रों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ने के लिए कालेजों को वाईफाई से लैस किया जाए। परीक्षा केंद्र वाले कालेजों में सीसीटीवी की सुविधा प्रदान की जाए। इन तमाम औपचारिकताआें को पूरा करने के बाद ही कालेजों को एडमिशन की अनुमति होगी।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App