अगले साल 11 करोड़ टन अधिक होगा चावल

नई दिल्ली— भारत में आने वाले साल में चावल एक्सपोर्ट में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इंटरनेशनल ग्रेन काउंसिल (आईजीसी) ने 2017-18 में भारत के चावल उत्पादन के अनुमान में दस फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस दौरान कुल चावल का उत्पादन 11 करोड़ टन हो सकता है। हालांकि, देश में फिलहाल मानसून को लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने सामान्य मानसून रहने की उम्मीद जताई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !