अच्छी एक्टर, अच्छी मां थीं रीमा

बालीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं रहीं। हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। फैन्स के अलावा फिल्मी और टीवी जगत के सितारे भी उनके जाने के गम में डूब गए हैं। टीवी शो ‘नामकरण’ में उनके साथ काम कर चुकी बच्ची भी खूब रोई। ‘नामकरण’ की पूरी टीम वहां नजर आई। ‘नामकरण’ सीरियल की मुख्य किरदार चुलबुली और चुस्त अवनी यानी (अरशीन नामदार) का रो- रो कर बुरा हाल था। पहले तो उसे लगा कि कोई मजाक कर रहा। वह दौड़कर टीवी के सामने आई और यह खबर सुनकर रो पड़ी। रीमा लागू की मौत पर दुख जताते हुए जाने-माने फि ल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर महेश भट्ट ने कहा, रीमा लागू एक असाधारण एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी इनसान भी थीं। उन्होंने हमारे साथ 90 के दशक में ‘आशिकी, दिल’ जैसी फिल्मों में काम किया था। वह हमारा शो ‘नामकरण’ कर रही थीं और वही इस शो की धुरी थीं। टीवी शो ‘नामकरण’ की शूटिंग कर रही थीं। बुधवार शाम वह इसी शो की शूटिंग कर लौटीं और उनकी तबीयत बिलकुल ठीक थी। रात के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें हास्पिटलाइज कराया गया। हालांकि, उन्हें बचाया न जा सका और रात 3 बजकर 15 मिनट पर उनकी मौत हो गई। फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी रीमा लागू की छवि एक ऐसी मॉडर्न मां की रही, जिन्होंने अपने दम पर सब कुछ संभाला। रीमा लागू ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी। कई सालों तक उन्होंने मराठी थियेटर में काम किया जिसके बाद उनकी एंट्री बालीवुड और मराठी फिल्मों में हुई। इसी दौरान उनकी मुलाकात पॉपुलर मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई। कुछ सालों बाद रीमा लागू और विवेक लागू शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम मृण्मयी लागू है। मृण्मयी एक स्टेज और फिल्म एक्ट्रेस हैं। साथ ही वह एक थियेटर डायरेक्टर भी हैं। विवेक लागू से अलग होने के बाद रीमा लागू ने फिर कभी शादी नहीं की और एक सिंगल मदर के तौर अपनी बेटी को पाला -पोसा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !