अटया में रास्ता बनाने से रोका

जोल  —  उपतहसील जोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबेहड़ा धीरज के गांव अटया में अपनी ही मिलकीयत भूमि पर रास्ते की रिपेयर करवा रहे व्यक्ति को दूसरे ने रिपेयर करवाने से रोक दिया। इस दौरान रास्ते का निर्माण कर रहे व्यक्ति ने पुलिस को बुलाया, लेकिन किसी शरारती तत्त्व ने वन विभाग को खैर काटने जाने की शिकायत दे दी, जिस पर वन विभाग के अधिकारी मौका पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार रास्ते की रिपेयर करवाने वाले व्यक्ति ठाकुर दास ने बताया कि उनके घर तक ट्रैक्टर व अन्य गाड़ी आने तक का रास्ता नहीं है। इसके चलते उन्हें गाडि़यां सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ती हैं। इसी के चलते उन्होंने अपनी मिलकीयत भूमि में बने रास्ते की रिपेयर करने के लिए जेसीबी को बुलाया। अभी तक जेसीबी ने रिपेयर कार्य शुरू किया ही था कि एक व्यक्ति ने आकर अपनी गाड़ी जेसीबी के आगे लगा दी व जेसीबी के ड्राइवर को डराने धमकाने लगा और कार्य रुकवा दिया। ठाकुर दास ने बताया कि उक्त व्यक्ति किसी और गांव से है। ठाकुरदास ने जिला प्रशासन से अपील की है कि ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उपप्रधान तिलक राज शर्मा ने बताया कि ठाकुर दास के घर तक रास्ता निर्माण हुआ है, लेकिन उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी।रिपेयर के लिए जेसीबी को बुलाया था, लेकिन किसी शरारती तत्त्व ने कार्य को रुकवा दिया। इस सड़क का लाभ तीन घरों को पहुंचता है। सोमवार को पंचायत में बैठक की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !