अब चंबा के चकलू में बाल विवाह रुकवाया

By: May 7th, 2017 12:15 am

newsचंबा— चाइल्डलाइन व महिला एवं बाल विकास विभाग ने साझे तौर पर चकलू पंचायत में एक नाबालिग का विवाह रुकवाने में सफलता हासिल की है। चाइल्डलाइन व पुलिस के समक्ष नाबालिग के पिता ने गरीबी का हवाला देकर नाबालिग की शादी करवाने का तर्क दिया,मगर चाइल्डलाइन टीम की काउंसिलिंग के बाद नाबालिग के पिता ने अपना फैसला बदलते हुए उसके बालिग न होने तक लिखित में शादी न करवाने की हामी भरी। जानकारी के अनुसार चाइल्डलाइन टीम को 1098 के माध्यम से सूचना मिली कि चकलू पंचायत के चकलू गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने जा रही है। और हरियाणा के सोनीपत से नाबालिग को ब्याहने के लिए शनिवार रात को बारात पहुंच रही है। चाइल्डलाइन टीम ने तुरंत इस सूचना को डीसी सुदेश मोख्टा को शेयर किया। डीसी ने एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर को तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। शनिवार को सदर पुलिस थाना प्रभारी जगदीश चंद, डीपीओ आईसीडीएस वीरेंद्र आर्य ने चकलू गांव में दबिश दी।  चाइल्डलाइन के समन्वयक कपिल शर्मा और टीम मेंबर काजू राम ने   पाठशाला  से  नाबालिग होने का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App