अब लाइलाज नहीं रहेगा कैंसर

शूलिनी विवि ने औषधीय पौधों से खोजे कैंसर सैल को नियंत्रित करने वाले मॉलिक्यूल्स
सोलन  —  शूलिनी विश्वविद्यालय के शोध ने देश के दो करोड़ कैंसर रोगियों को जीवन की नई किरण दिखाई है। विवि ने औषधीय पौधों से तीन ऐसे मॉलिक्यूल्स खोज निकाले हैं, जो कि कैंसर सेल को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। इन तीनों मॉलिक्यूल्स को विवि ने पेटेंट भी करवा दिया है। विवि की इस बड़ी सफलता ने कैंसर उपचार के लिए हो रहे शोध की दिशा में एक नया मोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार कैंसर दुनिया भर में एक ऐसा रोग बन चुका है, जिसका कोई भी इलाज अभी तक नहीं है। कैंसर से मरने वालों में प्रत्येक 13वां व्यक्ति भारतीय होता है। आंकड़ों के अनुसार देश में करीब दो करोड़ लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। कैंसर के बढ़ते प्रकोप के बीच शूलिनी विवि ने एक ऐसा शोध किया है, जो इस बीमारी को नियंत्रित कर सकता है। विवि के फार्मेसी एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने तीन औषधीय पौधों के ऐसे मॉलिक्यूल्स खोजने में सफलता प्राप्त की है, जो  शरीर में कैंसर सैल को नियंत्रित कर सकते हैं। औषधीय पौधा निकेंड्रा फिजियोलोड्स में ऐसे मॉलिक्यूल्स  पाए गए हैं, जो कि स्किन कैंसर और लंग कैंसर को नियंत्रित करने में  सक्षम  हैं। इसके आलावा आईरिस कश्मीरियाना औषधीय पौधे में ब्रेस्ट कैंसर सैल को नियंत्रित करने के मॉलिक्यूल्स मौजूद हैं। इन तीनों मॉलिक्यूल्स पर कई वर्षों तक  शूलिनी विवि की लैब में शोध किया गया। यह शोध कैंसर पीडि़त मरीजों से लिए गए सैंपल पर किया गया है। तीनों औषधीय पौधों से निकाले गए मॉलिक्यूल्स कैंसर सेल को नियंत्रित करने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं। विवि के उपकुलपति प्रो. पीके खोसला ने बताया कि तीनों पेटेंट होने के बाद इस दिशा में शोध को आगे बढ़ाया जाएगा। उम्मीद है कि बहुत जल्द शूलिनी विवि कैंसर की एक ऐसी हर्बल दवा ईजाद करने में कामयाब होगा।
कैंसर सैल ही नहीं, स्वस्थ सैल भी सुरक्षित
वर्तमान में कैंसर का एकमात्र उपचार कीमोथैरेपी है, जो कैंसर सैल को समाप्त करने में सहायक होती है। कीमोथैरेपी की वजह से शरीर में मौजूद स्वस्थ सैल आरवीसी और व्हाइट ब्लड सैल भी समाप्त हो जाते हैं, जिसकी वजह से मरीज के बचने की संभावना काफी कम रह जाती है। विवि ने दावा किया है कि औषधीय पौधों से निकाले गए मोलीक्यूल्स केवल कैंसर सैल को ही समाप्त करेंगे, जबकि स्वस्थ सैल को सुरक्षित रखेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !