आटो ड्राइवर ने लौटाए 20 हजार

मनाली  – मनाली के ऑटो चालक नरेंद्र कुमार ने पर्यटक का सामान से भरा बैग और 20 हजार रुपए लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। राजस्थान से मनाली घूमने आए पर्यटक अरुण मेहता का बुधवार को ऑटो चालक में सामान से भरा बैग और पर्स रह गया। ऑटो   (एचपी-61-0026) के चालक नरेंद्र कुमार ने शाम को जब ऑटो घर में पार्क किया तो उसकी नजर पीछे रखे सामान पर पड़ी। नरेंद्र कुमार को यह समझ नहीं आ रहा था कि यह सामान किसका रहा होगा। उसने सामान चैक किया तो उसमें चालक को 20 हजार रुपए भी मिले। चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए सारा सामान ऑटो यूनियन के कार्यालय में पहुंचा दिया। देर शाम पर्यटक सामान तलाश करता हुआ ऑटो यूनियन के कार्यालय पहुंचा। ऑटो यूनियन के प्रधान मोती राम ने जब उन्हें बैग और पैसे मिलने की बात बताई तो पर्यटक खुश हो उठा। ऑटो चालक ने अध्यक्ष मोती के सामने 20 हजार रुपए सहित बैग पर्यटक को लौटा दिया। पर्यटक अरुण कुमार मेहता ने आटो यूनियन और ऑटो चालक का आभार जताया और चालक की ईमानदारी की प्रसंशा भी की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !