आधा महीना गया, डिपुओं में दालें नहीं

उपभोक्ता परेशान, टेंडर फाइनल होने के बाद भी सरकार के पास पेंडिंग पड़ीं फाइलें

शिमला— प्रदेश के डिपुओं में लोगों को दालें नहीं मिल रहीं। मई का आधा महीने बीत चुका है और अभी भी दालों की पूरी सप्लाई डिपुओं में नहीं पहुंची है। हालांकि दो दालों मूंग व मलका का चयन करीब एक माह पहले किया जा चुका है, बावजूद इसके अभी तक सप्लाई डिपुओं में दालें नहीं पहुंची हैं। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनको बाजार से महंगे दामों पर दालें खरीदनी पड़ रही हैं। प्रदेश के डिपुओं में अबकी बार लोगों को मूंग व मलका दाल दी जानी है, तीसरी दाल माह के लिए टेंडर कर सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है। इनमें से पहली दो दालों, मूंग व मलका के लिए 16 अप्रैल को टेंडर करवाए गए थे। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से भी कहा गया था कि टेंडर फाइनल करने के बाद ही इन दालों के आर्डर तत्काल दे दिए गए हैं, लेकिन मई का भी आधा महीना बीत चुका है और अभी ये दालें डिपुओं में नहीं पहुंची हैं। हालांकि कई डिपुओं में मूंग की दाल पहुंची है, लेकिन कई में यह भी नदारद है। दूसरी दाल डिपुओं में अभी भी नहीं पहुंची है। दालें अभी स्टोर तक जिस मात्रा में पहुंच रही हैं, वे पर्याप्त नहीं हैं। वहीं इनको डिपुओं तक पहुंचाने में भी देरी हो रही है। दरअसल डिपुओं में दालों के लिए समय पर टेंडर फाइनल नहीं हो रहे। टेंडर करवाने के बाद भी कई दिन तक इनकी फाइलें सरकार के पास लंबित पड़ रही हैं। इसके चलते दालें भी समय पर नहीं मिल रहीं। हालात ये हैं कि अभी जो दालें दी जा रही हैं, वे पुरानी हैं। इस तरह सप्लाई आर्डर अब बैक डेट के लिए दिया जा रहा है। अब जून से नई दालों की सप्लाई डिपुओं में की जानी है। तीसरी दाल को अभी सरकार ने फाइनल करना है। हालांकि दो दालों माह व चना का टेंडर सरकार के पास भेज दिया गया है। इनमें सबसे कम रेट माह का आया है, अब सरकार इसको फाइनल करेगी। जाहिर है कि यह दाल इस महीने भी लोगों को नहीं मिल पाएगी।

कई जगह आटे की भी कमी

राज्य के कई डिपुओं में आटे की भी कमी आ रही है। डिपुओं में सप्लाई भी पर्याप्त नहीं पहुंच रही। इसके चलते लोगों को आटा भी समय पर नहीं मिल रहा। लोगों को बार-बार डिपुओं के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग की निदेशक एम सुधा देवी का कहना है कि दो दालों की सप्लाई डिपुओं में कर दी गई है, तीसरी दाल को भी जल्द ही फाइनल कर दिया जाएगा। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में आटा है। हो सकता है कि कहीं डिपो होल्डर समय पर आटा नहीं उठा रहे हों। विभाग इस संबंध में उचित कार्रवाई करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !