आयुर्वेदिक औषद्यालय में शराब का जखीरा

शिलाई— शराब के ठेकों को खोलने के विरोध में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाएं आंदोलनरत हैं, लेकिन यहां एक रोचक मामला सामने आया है। आयुर्वेदिक औषद्यालय भवन जरवा को शराब के जखीरे के भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। रात सवा दो बजे पुलिस को फोन पर श्यामा देवी ने सूचना दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो महिला मंडल जरवा नालवीधार मंडल की महिलाएं काफी संख्या में मौजूद थी। तलाशी लेने पर नापै पेटियों में शराब की 107 बोतलें अलग.अलग ब्रांड की बरामद की गई हैं। महिला मंडल की सदस्यों की जागरूकता के कारण ही यह मामला सामने आया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !