आरकेएस को पौने चार लाख का बजट

देहरा गोपीपुर —  उपमंडलीय आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा की रोगी कल्याण समिति की बैठक का  आयोजन मिनी सचिवालय में एसडीएम देहरा मलोक सिंह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में रोगी कल्याण समिति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अनुमानित बजट भी पेश किया गया। बैठक में  डा. बृजनंदन शर्मा ने कहा कि वर्ष 2016-17 में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर एक लाख 75 हजार रुपए खर्च किए गए, जबकि चालू  वित्त वर्ष  के लिए तीन लाख 75 हजार रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण अस्पताल में सफाई व्यवस्था के कार्य और पंचकर्मा यूनिट में पंचकर्मा सहायक न होने से दोनों कार्य प्रभावित हो रहे थे। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी और एक पंचकर्मा सहायक को आउटसोर्स पर रखने के लिए सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाए। दूसरा प्राइवेट वार्ड को मरम्मत के बाद मरीजों को मुहैया करवाया जाएगा। डा. शर्मा  ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में वर्ष 2016-17  में 23 हजार चार सौ 26  ओपीडी और एक हजार 931 आईपीडी रही। इस के अलावा दो हजार एक सौ पांच मरीजों को पंचकर्मा भी दिया गया। डा. शर्मा ने बताया कि अस्पताल परिसर में किराए पर  दवाइयों की दुकान खोलने से  एक ओर जहां अस्पताल की आय में इजाफा हुआ है, वहीं दूसरी ओर मरीजों को भी सारी दवाइयां उचित मूल्य पर परिसर में ही मिल जाती हैं। इस अवसर पर एसडीएएमओ डा. राजिंदर जोशी, डा. प्रणव देव,  जि़ला परिषद सदस्य रूमा कौंडल, नप उपाध्यक्ष मलकीयत परमार, प्रिंसीपल रावमापा पूनम राणा,  एनजीओ प्रेस संजय शर्मा, डा. अरविंद कुमार, सहायक अभियंता हेम राज, सुषमा कुमारी, संजय शर्मा और उपमंडल के सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रतिनिधि और सभी रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !