उद्योग विभाग बद्दी के संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने दबोचा

By: May 30th, 2017 3:31 pm
LOGO1-54सोलन । सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई हिमाचल उद्योग विभाग के बददी में तैनात संयुक्त निदेशक पर की है। संयुक्त निदेशक तिलकराज शर्मा को सीबीआई ने रंगे हाथों रिश्वत लेते चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि विभाग के संयुक्त निदेशक व एक प्राइवेट व्यक्ति जो कि बद्दी में उद्योगपति है, दोनों ने मिलकर दस लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। बद्दी में ही स्थित एक उद्योग मेडिसेफ फार्मा के कंसलटेंट चंद्र शेखर ने शिकायत में बताया कि वह मशीनरी पर मिलने वाली 15 फीसदी सब्सिडी राशी के लिए उनसे मिले थे, यह राशी करीब 50 लाख देय थी लेकिन उन्होंने इसे देने की एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर दी। इसके बाद उन्होंने सीबीआई को इसकी जानकारी दी और जाल बिछाकर इसका पर्दाफॉश किया गया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड ने बातचीत में बताया कि तिलक राज शर्मा की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चंडीगढ़ के सेक्टर आठ स्थित एक हेयर सैलून में मिटिंग फिक्स हुई और वहां पैसों के लेनदेन की बात पूरी की गई। मंगलवार सुबह दस बजे पैसों की पहली किश्त देने की बात तय हुई। मंगलवार सुबह ही सीबीआई ने उद्योग विभाग के पदाधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया है। गौर हो कि शिकायत के बाद सीबीआई ने शिकायतकर्ता को डिजिटल ऑडियो व वीडियो कैमरों से लैस कर दिया था ताकि सारे प्रकरण की रिकार्डिंग की जा सके। सीबीआई ने दोनों के बीच हुई सारी वारदात को रिकार्ड कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह भी जानकारी मिल रही है कि संयुक्त निदेशक के चंडीगढ़ आवास पर भी छापेमारी हुई है और कुछ सोना भी प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि गिरफ्तार संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग में काफी प्रभावशाली माने जाते रहे हैं। कांग्रेस व भाजपा की सरकारों में अपनी तैनाती उद्योगों से जुडे क्षेत्रों में ही करवाते रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App